सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत, सेवा ही संगठन अभियान के तहत बांटी गई कोरोना किट की दी जानकारी, सीएम ने की सराहना

रुड़की । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ओम ग्रुप ऑफ कालेज के अध्यक्ष मुनीश कुमार सैनी ने महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की हैं। उन्होंने सीएम बनने पर पुष्कर सिंह धामी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनीश कुमार सैनी ने कलियर विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं सीएम के समक्ष रखीं। जिसपर पर सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप सरकार कार्य कर रही है। सेवा ही संगठन अभियान के तहत बांटी गई कोरोना किट की भी सीएम को जानकारी दी गई। भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी ने सीएम को बताया कि सेवा ही संगठन अभियान के तहत कलियर विधानसभा क्षेत्र में करीब दस हजार कोरोना किट ग्रामीण को वितरित की गई। सीएम ने भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भाजपा के कार्यकर्ता सेवा कार्य में डटे रहे।
