बाजार खोलने की प्रक्रिया शुरू होने पर भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने सीएम का आभार जताया

रुड़की। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने बाजार खोलने की प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वार्तालाप की थी। उनकी बात पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री ने बाजार खुलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो कि व्यापारी हित में ही नहीं बल्कि जनहित में भी है। तूने कहा कि बाजार खुलने से आर्थिक गतिविधियां तेज होगी और इसका असर देहात क्षेत्र तक पर भी पड़ेगा। बाजार बंद होने के कारण शहर ही नहीं बल्कि देहात क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां भी ठप है इससे बड़ा नुकसान हो रहा है। लोगों के सामने घरेलू खर्च तक में भी दिक्कत आ रही है उन्होंने कहा कि बाजार का सीधा जुड़ाव देहात क्षेत्र से है। जब बाजार नहीं खुलेगा तो देहात क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां भी ठप हो जाएंगी। इससे कृषि क्षेत्र पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इन बातों को अच्छी तरह समझा और जनहित में बाजार खुलवाने की प्रक्रिया शुरू ही करा दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इस करोना माहमारी में जहां एक और अभिभावक भी डरे हुए थे बच्चों के मन में भी संशय था कि परीक्षा होगी या नहीं बच्चे मानसिक तौर पर तैयारी नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में प्रधानमंत्री जी ने 12वीं की परीक्षा रद्द करके करोना को बढ़ने से भी रोका है। अपितु बच्चों के मन में जो अनिश्चितता थी उसे भी खत्म किया है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया है कि उत्तराखंड 12वीं की परीक्षा रद्द करके इस महामारी को रोकने का कार्य किया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *