बहुजन समाज पार्टी ने संगठन से जुड़े तीन लोगों को पार्टी से निष्कासित किया, जिला अध्यक्ष ने कहा जिला कमेटी और प्रदेश के प्रमुख नेतृत्व से विचार विमर्श के बाद लिया गया निर्णय

हरिद्वार । बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. एसपी बावरा ने पार्टी संगठन से जुड़े तीन लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिला कमेटी और प्रदेश के प्रमुख नेतृत्व से विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लंबे समय से पार्टी विरोधी कार्य कर रहे हैं। जिससे जनपद में पार्टी को नुकसान हो रहा है और अनुशासनहीनता को बढ़ावा मिल रहा है। बताया कि पूर्व जिला महासचिव मोनू राणा, कंवरपाल निवासी रावली महदूद और धनीराम खर्कवाल, निवासी महतोली लक्सर को पार्टी से निष्कासित किया गया है।
