जनता के हित में नहीं बजट, कॉरपोरेट घराने को होगा लाभ: रश्मि चौधरी

रुड़की । महिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षा श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है।हाल ही में पेश किये गये केंद्रीय बजट को नाकाफी बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का सत्ता में आने के बाद से आर्थिक मोर्चे पर अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री तथा पी चिदंबरम वित्तमंत्री थे उस समय देश की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी थी,लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से देश में मंदी का दौर चल रहा है।उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को कोरोना के प्रभाव के बाद से फिर से पुराने रूप में लौटने के लिए संघर्ष कर रही है।अधिकांश भारतीयों को अपने खर्चों का प्रबंधन करने के लिए दिक्कत आ रही है।श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि इस दौरान आजीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई है और व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा है,किंतु मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया है वह आम आदमी के लिए चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि आज देश बुरे दौर से गुजर रहा है।भ्रष्टाचार महंगाई तथा अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है,जिसे भाजपा सरकार रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *