ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी रोकने को चलाया अभियान, आठ जगहों पर पकड़ी चोरी, पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग

रुड़की । लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत आठ स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। जिनके खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमे दर्ज कराए जाने की मांग की गई है। नगर में लॉकडाउन के दौरान बिजली चोरी के मामले अधिक बढ़ गए थे। जिसके चलते ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण फूंक रहे थे। आला अधिकारियों के निर्देश पर मंगलौर क्षेत्र में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने चेकिंग अभियान शुरू किया। जिसमें अभी तक दर्जनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। मंगलवार को क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी विनीत गुप्ता ने बताया कि अवर अभियंता सौरव सिंह भाटी के नेतृत्व में टीम ने आठ घरेलू तथा कमर्शियल संयोजनो में गड़बड़ पाई। इन सभी के खिलाफ मौके पर ही चालान रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को सौंप दी गई है। जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *