चंद्रशेखर आजाद सदियों तक युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहेंगे: नवीन कुमार जैन, शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई

रुड़की । तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड के नेतृत्व में देश की स्वतंत्रता क्रांति के जांबाज वीर शहीद पंडित चंद्रशेखर आज़ाद की 90 वी पुण्यतिथि एवं संयोगवश सतगुरू संत रविदास जी के 644 वी जयंती वर्ष पर श्रध्जंलि सुमन अर्पित किए गए नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत माता के सच्चे देशभक्त शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी ने असहयोग आंदोलन व अन्य आंदोलन में कर्मठता से देशभक्ति कर भारत माता की आजादी के लिए हँसते हुए स्वम् की गोली से प्राणों को न्यौछावर कर इतिहास के पन्नो पर स्वर्ण अक्षरों में नाम लिखाया था जिसको देश कभी भुला नहीं पाएगा व सतगुरू रविदास जी महाराज ने देश की समृद्धि व विकास में अपनी संती के सत्कर्म से महत्वपूर्ण योगदान दिया था और दलित समाज के उत्थान हेतु अशख़्य साहसी व धार्मिक अनुष्ठान आदि को राष्ट्र हित मे अंजाम दिया था जिन राष्ट्रहित कार्यो कारण हम सब कभी सतगुरु रविदास जी को भुला नहीं पाएंगे हम ऐसे महानतम सन्त की जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम करतें है एवं शहीद देशभक्त की पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हुए शपथ लेते हैं कि राष्ट्र की उन्नति व विकास व भारत माता की रक्षा हेतु हम कभी पीछे नहीं हटेंगे इस अवसर पर अधिवक्ता सुनींल गोयल,अशोक कुमार, राजेंद्र,नरेश पुंडीर,ज्ञान सिंह,नीरज चौहान ,अरविंद कशयप व्यापार मंडल अध्यक्ष,वरिष्ठ नेता भाजपा भूषण लाल अग्रवाल, नरेंद्र कुमार जैन,पंकज जैन, सोनू कश्यप, सुबोध कुमार शर्मा, हाजी नूरहसन,सहजाद,राजेश वर्मा,बंटी पाल,नरेश कुमार नागियांन,सुखलाल गोयल, अभिनव कुमार , शुभम ,सुर्य कुमार,आदि मौजिज नागरिक शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *