आदर्श के लेफ्टिनेंट बनने से झूम उठा चौहान समाज, विधायक आदेश चौहान ने दी बधाई, आन्नेकी गांव का नाम युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया

बहादराबाद । भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने के बाद 341 युवा अफसरों की टोली देश पर मर-मिटने की शपथ लेकर आज भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गई। युवा अफसरों की इस टोली में शिवालिक पर्वत मालाओं की तलहटी से सटे गांव आन्नेकी निवासी आदर्श चौहान भी शामिल है। जैसे ही गांव के लोगों को जानकारी मिली कि आदर्श चौहान लेफ्टिनेंट बन गया है और अब उनके गांव का होनहार युवक सरहद की निगहबानी करेगा। तो सभी का सीना गर्व से फूल गया। आन्नेकी गांव में ही नहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और रिश्तेदारों और परिचितों व जानकार लोगों ने आदर्श चौहान व उसके परिजनों और करीबी लोगों को बधाई दी । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने इस बात पर फक्र किया है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के आन्नेकी गांव का नाम युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। ग्रामीणों ने बताया कि आदर्श चौहान शुरू से ही होना रहा है और उनके माता-पिता को उन पर पूरा भरोसा था कि वह निश्चित रूप से एक दिन बड़ा अफसर बनकर देश की सेवा करेगा आज वह सुखद पल एहसास आदर्श के परिजनों ने आईएमए की परेड के दौरान किया है। लेफ्टिनेंट आदर्श चौहान के पिता श्रवण कुमार चौहान जो कि रेल कॉच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) में कार्यरत है काफी प्रसन्न है। बेटे की कामयाबी पर माता सुशीला चौहान जो कि गृहणी है बहुत ही खुश है। बड़ी बहन आकांक्षा चौहान जो कि पंतनगर यूनिवर्सिटी में एमएससी एग्रीकल्चर में अध्ययनरत अपने भाई के लेफ्टिनेंट बनने पर गदगद है। जानकारी के मुताबिक आदर्श चौहान निवासी ग्राम आन्नेकी, पोस्ट औरंगाबाद, जिला हरिद्वार
2017 में एनडीए में सलेक्शन हुआ। तीन वर्ष एनडीए खड़कवासला (पुणे) में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद इंडियन मिलिट्री अकादमी आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर आज सेना की मद्रास इंजीनियरिंग कोर में कमीशन प्राप्त किया। आदर्श ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया है। आदर्श का कहना है कि माता-पिता ने ही उन्हें यहां तक पहुंचने का अच्छा माहौल और हौसला दिया। बहन ने उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लेफ्टिनेंट बनने के बाद आदर्श चौहान ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और भरोसा दिलाया कि वह देश पहले राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व समझेगे। माता पिता और भारत माता का शीश कभी झुकने नहीं देंगे। आदर्श चौहान के लेफ्टिनेंट बनने से औरंगाबाद, बहादराबाद, अतमलपुर बौग्ला, खेड़ली, शिवालिक नगर आसपास के क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *