चौधरी महिपाल सिंह तोमर व उनके दोनों पुत्र और पुत्रवधू लगे हैं समाज सेवा में, जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करा रहे हैं खाने के पैकेट और वितरित कर रहे हैं राशन की किट

रुड़की । समाजसेवी चौधरी महिपाल सिंह तोमर गणेशपुर निरंतर सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। जब से लॉक डाउन हुआ है। तभी से उनके द्वारा जरूरतमंद परिवारों का निरंतर ध्यान रखा जा रहा है। वह खुद तो जरूरतमंद परिवारों को तैयार खाने के पैकेट वितरित कर ही रहे हैं साथ ही उनके दोनों पुत्र इंजीनियर राजीव तोमर और संजीव तोमर भी जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट उपलब्ध करा रहे हैं। समाजसेवी चौधरी महिपाल सिंह तोमर की पुत्रवधू पार्षद मीनाक्षी तोमर वार्ड की महिलाओं से लगातार संवाद बनाए हुए हैं। वह उनकी जरूरतों का पूरा ख्याल रखे हुए हैं। उन्हें जहां भी सूचना मिलती है कि संबंधित परिवार को परेशानी है तो वह तत्काल अपने समाजसेवी ससुर और अन्य परिजनों से वार्तालाप कर समस्या का समाधान करा रही हैं। इनके द्वारा कई गरीब परिवारों के बच्चों को कॉपी किताब और पेंसिल के अलावा अन्य पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है ताकि उनका शिक्षण का कार्य प्रभावित ना हो। चौधरी महिपाल सिंह तोमर ने अपने दोनों पुत्रों व पार्षद पुत्रवधू से साफ शब्दों में कहा है कि दिखावा करने की आवश्यकता नहीं है । जहां पर भी खाद्यान्न सामग्री और तैयार खाने के पैकेट की आवश्यकता है वहां पर समय रहते यह जरूरत पूरी की जाए । उन्होंने अपने पुत्रों से यह भी कहा है कि कोई चाहे कुछ कहे लेकिन वह सेवा भाव के कार्य में जुटे रहे। विधायक से सामंजस्य बनाकर लोगों की समस्याएं हल कराई जाए ।किसी को नहीं लगना चाहिए कि उनके सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है । उन्होंने अपने दोनों पुत्रों व पार्षद पुत्रवधू से कहा है कि ऐसी संकट की घड़ी में ही देखा जाता है कि कौन परिवार खानदानी है और सेवा भाव रखता है। इसीलिए जब तक लॉक डाउन रहे 1 दिन भी मदद से हाथ नहीं खींचना। जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए लगातार अग्रणी रहना। यदि किसी को खाद्य सामग्री के अलावा अन्य सामान की भी आवश्यकता है तो उसे भी पूरी करने की हरसंभव कोशिश की जाए विशेषकर दवा की जरूरत को समय रहते भारत में पूरा किया जाए। पूरे वार्ड को सैनिटाइज करा दिया गया है यदि फिर भी कहीं सैनिटाइज की आवश्यकता है तो दोबारा से वहां पर यह कार्य कराया जाए। . लोगों को जागरूक किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई जाए । बहुत ही अधिक जरूरत मजबूरी में घर से बाहर निकला जाए। वार्ड के सभी लोगों से आग्रह किया जाए कि वह मास्क जरूर पहने। साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। समाजसेवी चौधरी महिपाल सिंह तोमर ने आज अपने दोनों पुत्र व पुत्रवधू के द्वारा राशन की तीसरी टीम विभिन्न परिवारों में भिजवाई हैं। समझा जा रहा है कि इसीलिए वार्डवासी चौधरी महिपाल सिंह तोमर व उनके दोनों पुत्रों में पार्षद पुत्रवधू मीनाक्षी चौधरी की सराहना कर रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *