स्पर्श गंगा टीम द्वारा 540 जरूरतमंदों को राशन, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए, मनू रावत ने कहा लगातार जारी है सेवाएं
हरिद्वार । आज शिवधाम कालोनी सुभााष नग रजगजीतपुर,सीतापुर,रोशनाबाद ,हरिपुर कला में स्पर्श गंगा परिवार ने 540 सूखे राशन की कोट, 300 मास्क, सेनिटाइजर का वितरण किया, स्पर्श गंगा टीम जगह जगह क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से जरूरतमन्दों को चिन्हित कर रही है और उन्हें जरूरत का सामान उपलब्ध करवा रही है। आशु चौधरी ने बताया स्पर्श गंगा टीम लोगो को यह जागरूक कर रही है कि वह शोशल डिस्टेंस का पालन करे रीता चमोलीं ने कहा कि सभी सरकार के द्वारा दिये गए। दिशा निर्देशो का पालन करें जरूरतमन्दों की मदद करें , सरकार द्वारा कोरोना हमारी से निपटने के लिए सराहनीय प्रयास किये जा रहे है। रजनी वर्मा ने सबसे अपील की कि सावधानी से ही कोरोना आपदा से निपटा जाएगा मनु रावत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में महिला बहनों के लिए ओर आम जन के साथ स्पर्श गंगा की टीम बराबर के सहयोग के लिए तत्पर है और महामारी की घड़ी में मानवता के लिए हमे एक दूसरे के सहयोग करने लिए ऐसे ही आगे आना होगा और रेनू शर्मा जी ने भी स्पर्श गंगा टीम के माध्यम से कहा कि इस मुसीबत के दौरान हम पूरी कोशिश करेंगे कि कोई भी घर भूखा ना रहे। टीम में सहयोग करने वालों में राधेश्याम जी उमेश पाठक शशि भूषण गौरव कपिल सचिन सैनी ऋषभ शर्मा आदि।