उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की के महानगर अध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने सीएम राहत कोष में 51 हजार रुपए दिए, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंटकर प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की
रुड़की । उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष एवं व्यपारी नेता संजीव ग्रोवर ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें राहत कोष के लिए 51 हजार की राशि का चेक सौंपा। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठानों को बारी बारी से खोले जाने और सरकारी राशन की सब्सिडी सीधे खाते में डाले जाने की मांग की। देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट के दौरान संजीव ग्रोवर ने कहा कि रुड़की में प्रत्येक व्यपारी को सप्ताह में अलग अलग दिनों के अनुसार दुकानें खोले जाने की अनुमति दी जाए ताकि वह भी अपनी रोजी रोटी चला सकें। उन्होंने कहा कि गरीबों का राशन गेहूं और चावल गोदामों से सीधे बाजार में बेचकर कालाबाज़ारी की जा रही है। उन्होंने मांग की कि राशन के स्थान पर गरीबों के खातों में सब्सिडी का पैसा पहुंचना चाहिए।