कोरोना वायरस की वजह से पशुओं के चारे का संकट, पशुपालकों ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर चारा उपलब्ध कराने की मांग की

हरिद्वार । कोरोना की वजह से पशुओं के लिए चारे का भी संकट उत्पन्न हो गया है। लाॅकडाऊन के चलते पशुओं के लिए चारा नहीं मिल पा रहा है। ज्वालापुर क्षेत्र के दर्जनों पशुपालकों ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला अधिकारी के अलावा पशुपालकों ने रानीपुर विधायक आदेश चैहान से भी समस्या से निजात दिलाने के लिए उपाय किए जाने की मांग की है। धीरवाली निवासी पशुपालक प्रमोद सैनी, घोसियान निवासी मुकर्रम अली आदि ने जिला अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले तीन दिनों से चारा नहीं मिलने से पशु भूखे हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए खल, चोकर, भूसा आदि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आता है। रविवार को जनता क्रफ्यू व उसके बाद लाॅकडाऊन की वजह चारा लाने वाली गाड़िया नहीं पहुंच पा रही हैं। पशुओं के लिए जो चारा पूर्व में खरीदा गया था। वह समाप्त हो गया है। ऐसे में भूखे पशु रंभा रहे हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करना चाहिए। विधायक आदेश चैहान ने पशुपालकों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिला अधिकारी से मिलकर शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। पशुओं के लिए चारे की समस्या नहीं होने दी जाएगी। मेहरबान, मीरहसन, सोनू, रोशन, लालू, साकिब, इश्तिकार, सलमान, नियामत, नाजिम, इस्लाम, शफीक अंसारी, सलीम, वाजिद, अकरम, जावेद, साबिर आदि ने भी समस्या का जल्द समाधान कराने की गुहार लगायी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *