लाॅकडाऊन को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सख्त रहा, तय समय के बाद सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, पुलिस प्रशासन के अधिकारी दिनभर लेते रहे जायजा
हरिद्वार । लाॅकडाऊन को लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन बेहद सख्त रहा। सख्ती की वजह से सड़कों पर सन्नाटा रहा। सवेरे सात से दस बजे के दरम्यान के खरीददारी के लिए जरूर लोग ज्यादा संख्या में निकले। लेकिन दस बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी स्वयं घूम घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। तमाम चैराहों, हाईवे व मुख्य सड़कों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वाले लोगों को फटकार वापस भेजा गया। मार्गो को पुलिस बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है। चैपहिया वाहन सड़कों पर ना निकल सकें। इसको देखते हुए पुलिस द्वारा व्यवस्थाएं लागू की गयी हैं। हरकी पैड़ी सहित तमाम प्रमुख स्थलों पर पुलिस तैनात है। लाॅकडाऊन के चलते सामाजिक संगठनों, राजनेताओं, समाजसेवियों द्वारा सोशल मीडिया पर भी लगातार धैर्य बनाए रखने और लाॅकडाऊन का पालन करने की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। लोगों को इस वायरस से बचने के तरीके भी बताए जा रहे हैं। वार्ड पार्षद अपने अपने क्षेत्रों में नगर निगम के कर्मचारियों के साथ सफाई व्यवस्था को लागू कराने में जुटे रहे। वार्डो में दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। समाजसेवी शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपील का पालन करना चाहिए। यह अपील देशवासियों के लिए है। कोरोना वायरस देश दुनिया में खतरे का सबब बना हुआ है। सावधानी व सतर्कता ही इससे बचाव का तरीका है।