भगवानपुर वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी की जब्त, चालक फरार
भगवानपुर । रुड़की रैंज की भगवानपुर वन विभाग की टीम ने भलस्वागाज गांव में प्रतिबंधित खैर से भरी गाड़ी को पकड़कर सीज कर दी। जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
रविवार को भगवानपुर सेक्सन अधिकारी नरेंद्र सैनी को सूचना मिली कि एक गाड़ी में खैर की प्रतिबंधित लकड़ी से भरी आ रही है। उन्होंने बीट अधिकारी दिनेश कुमार, हेंमत कुमार, सतवीर, सुशील के साथ चैकिंग शुरू कर दी। लकड़ी को ठिकाने लगाने के फिराक में आरोपी पिकअप से कहीं जा रहा था, तभी वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दी। टीम को देखकर चालक भाग निकला। वन विभाग की टीम ने लकड़ी से भरी गाड़ी कब्जे में लेकर सीज कर दी। भगवानपुर सेक्सन अधिकारी नरेंद्र सैनी ने बताया कि वृक्ष संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।