रुड़की से मेयर पद के लिए भाजपा से वीना सिंह ने की दावेदारी, भारी समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पर दिया आवेदन, महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करने पर सीएम का जताया आभार, भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह की माता है वीना सिंह

रुड़की । भाजपा के वरिष्ठ नेता अक्षय प्रताप सिंह की माता एवं प्रमुख समाजसेविका वीना सिंह ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ मेयर पद की मजबूत दावेदारी पेश की ।इस दौरान मेयर पद की प्रबल दावेदार वीना सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करके महिलाओं का जो सम्मान किया है उसका रुड़की की सभी महिलाएं और यहां की जनता बेहद आभारी हैं।

उन्होंने कहा कि वह पिछले लंबे समय से रुड़की में जनता की सेवा करती रही है और शहर की समस्याओं को प्रमुखता से जानती और समझती हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी ने अगर उन्हें मौका दिया तो वह मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगी और पार्टी को जीत दिलाएंगी।उन्होंने कहा कि शहर के विकास को आगे बढ़ाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि रुड़की मेयर भाजपा की निर्वाचित होंगी।केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है विकास को गति देने के लिए जनता इस बार भाजपा का मेयर बनाएंगी।

उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने महिलाओं के विजन को आगे बढ़ाते हुए पहली बार रुड़की में महिला सीट आरक्षित की है।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी माता जी के लिए भी आज मजबूत दावेदारी पेश की है जो भी भाजपा हाईकमान का निर्णय होगा उसे पूरी तरह से माना जाएगा।उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा जिसे भी मेयर प्रत्याशी बनाएगी उसकी ऐतिहासिक जीत होगी वह और उनका परिवार पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं।इस मौके पर ठाकुर अक्षय प्रताप सिंह के समर्थकों की संख्या भी काफी रही जिनमें दयाराम भाटी,रवि भटेजा,सोहन सिंह राणा,अमित राणा,रजनीश राणा,सैन प्रीत सिंह,पुलकित चौधरी,अभिषेक त्यागी, निशान सिंघल,निरोतम योगी,कमल प्रीत सिंह,अर्पित अग्रवाल,अर्जुन गोयल, श्वेता, कनव, पवित्र, अर्शी, अनिता, विवेक, दिव्या, रिंकू, आकाश, सन प्रीत, तपस्या, आशीष,सचिता,विपिन और हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share