शुगर मिल ने किया सात दिसंबर तक किसानों के गन्ने का 16.89 करोड़ रुपए का भुगतान
मंगलौर । उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी ने बुधवार को किसानों को सात दिनों का बकाया गन्ना भुगतान कर दिया है। मिल ने सात दिनों का भुगतान समिति को भेज दिया है। गन्ना समितियां जल्द ही रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगी। उत्तम शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह ने बताया कि उत्तम शुगर मिल ने एक दिसंबर से सात दिसंबर तक किसानों के गन्ने का 16.89 करोड़ रुपये समितियों को भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तम शुगर मिल किसानों को समय पर भुगतान कर रहा है।