राजीव गांधी नवोदय विद्यालय शिकारपुर में धूमधाम से मनाई गई सुब्रह्मण्य भारती की जयंती

रुड़की । एनईपी 2020 और इस वर्ष के भारतीय भाषा उत्सव की थीम के अनुरूप दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय शिकारपुर लंढोरा मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और शैक्षिक गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना के अनुरूप इस उत्सव को मनाया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने और हमारे नागरिकों के बीच एकता को बढ़ावा देने में भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

विद्यालय स्तर पर छात्रों में भारतीय भाषाओं और साहित्य के प्रति गहन प्रशंसा को बढ़ावा दिया गया। बहुभाषिकता, भारतीय भाषा को शिक्षा और अनुसंधान का माध्यम बनाने को प्रोत्साहित किया गया।

भाषा के प्रति उत्साही लोगों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित किया गया । जिसमें भाषा और प्रकृति में सामंजस्य, भाषा और प्रौद्योगिकी का संगमः डिजिटल युग में शब्दों की शक्ति, भाषा और साहित्यः संगम,भाषा मेला आदि का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय शिकारपुर हरिद्वार के प्राचार्य अनूप सिंह पुंडीर्, उप प्राचार्य भुवन चंद्र, हिंदी प्रवक्ता डा°संजीता पंवार (कार्यक्रम संयोजिका) डा° अनिल शर्मा जी प्रवक्ता वाणिज्य, दलपति शर्मा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, रजत चौहान प्रवक्ता रसायन विज्ञान, अरविंद चौधरी व्यायाम शिक्षक मंजु सहायक अध्यापिका संस्कृत, सीमा शर्मा संगीत शिक्षिका, नीलम रानी और पूजा सैनी आदि
उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share