रुड़की में बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

रुड़की । बांग्लादेश में वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रुड़की नगर में विशाल आक्रोश रैली निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भाग ले बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा वहां हो रहे हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर अपना रोष व्यक्त किया।

आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बहुत ही निंदनीय है।उन्होंने कहा कि हिंदू समाज सदा अहिंसावादी रहा है,किंतु जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं,अत्याचार,उत्पीड़न तथा उनके धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है उसे भारतवर्ष का हिंदू किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आज वहां मानव ही मानव का दुश्मन बना है।

हमें आपसी मतभेद भुलाकर अब एकजुट होना चाहिए तथा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार खत्म हो और वहां शांति स्थापित हो,इसके लिए पूरे देश का हिंदू समाज आज एक होकर उनके साथ खड़ा है।डीएवी कॉलेज से प्रारंभ हुई यह आक्रोश रैली नगर के विभिन्न बाजारों से होती हुई कचहरी एसडीएम कार्यालय पर पहुंची,जहां महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया गया,जिसमें बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने की मांग केंद्र सरकार से की गई।इस आक्रोश रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा, श्यामवीर सैनी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन,जिला महामंत्री प्रवीण संधू व अरविंद गौतम,आदेश सैनी,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,चंद्र प्रकाश बाटा,रश्मि चौधरी,संदीप खटाना, वैभव अग्रवाल, विराट गोयल, सौरभ भूषण शर्मा,सुनीता गोस्वामी,जेपी शर्मा, राकेश गिरी,पंकज नंदा,शिव प्रकाश त्यागी,विवेक कम्बोज, अमित शर्मा, संजय बजरंगी, अकुंश पंडित, सागर राणा, चंदन सैनी, राकेश गर्ग आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share