विधानसभा के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का किया जा रहा प्रयास, भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने डाडा जलालपुर में किया सड़क का उद्घाटन
भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने डाडा जलालपुर में सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि जनता की मांग पर विकास कार्यों को किया जा रहा है। विधानसभा के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा का कोई भी काम विकास से अछूता नहीं रहेगा। कहा कि विकास के मामले में भगवानपुर विधानसभा अव्वल है। घाड़ क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। किसानों के खेतों तक पक्की सड़क बनवाई जा रही है। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में अनेक विकास कार्य कराएं जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान शाहनवाज प्रधान, विकम सैनी, अभिमन्यु सैनी , सत्तर, राजबीर, सोनू,मुस्तकिम,इकबाल, सोम पाल, अलीम, संदीप, राजू सैनी, सजीव सैनी, आसीस सैनी,सोमपाल ,अरुण,रिजवान,मोशीन,आदि लोग मौजूद रहे ।