मदरहुड विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय में नैनोटेक्नोलॉजी पर आधारित पुस्तक का विमोचन
रुड़की । रुड़की स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डॉक्टर विकास गुप्ता द्वारा संकलित पुस्तक़ “एप्लिकेशन ऑफ़ नैनोटेक्नोलॉजीस ” का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ० नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने डॉ० विकास गुप्ता को बहुत बधाई देते हुए कहा कि यह शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
शोध कर रहे छात्रों के लिए यह पुस्तक बहुत उपयोगी साबित होगी एवम् छात्रों के उज्जवल भविष्य में सहायक प्रदान करेगी । संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ० विकास गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि यह संकाय के लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस किताब का संकलन डॉ विकास गुप्ता और डॉ शमा परवीन ने किया है। इस पुस्तक को नेशनल प्रेस एसोसियेट दिल्ली द्वारा पब्लिश किया है। इस अवसर पर कुल सचिव श्रीं अजय गोपाल, प्रोफेसर डॉ० अवधेश कुमार कौशल , डॉ० वैष्णो दास, डॉ० वाणी, डॉ० शुभम चौधरी, वरुण वर्मा एवं लवली त्यागी आदि उपस्थित रहे।