भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 से निवर्तमान सभासद ऋचा शर्मा लड़ेंगी चुनाव, नीरज शर्मा उर्फ भूरा पंडित की भाभी है ऋचा, बोलीं-शेष रह गए कार्यों को इस बार किया जाएगा पूरा
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 9 से निवर्तमान सभासद ऋचा शर्मा ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वार्ड में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य कराए गए जो रह गए उनको पूरा करने का कार्य का जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता उनके कार्यकाल संतुष्ट हैं। उनके आग्रह पर ही उन्होंने पुनः चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। आदर्श वार्ड और समेकित विकास ही मेरा लक्ष्य है। लोगों के सहयोग एवं उनकी डिमांड के हिसाब से वार्ड में विकास कार्य किए गए और आगे भी होंगे। वह केवल यही चाहती हैं कि उनके वार्ड के लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पडे। उनके वार्ड को विकास के मामले में एक नई व अलग पहचान मिल सके इसके लिए भरपूर सहयोग किया गया। कहा कि स्वच्छता हो या विकास वार्ड नंबर 9 है आगे भी जनता के सहयोग से आदर्श वार्ड बनाने के लिए हर कार्य किए जाएंगे। बता दें कि नीरज शर्मा उर्फ भूरा पंडित की भाभी ऋचा शर्मा है। भूरा पंडित की वार्ड में सकारात्मक छवि है।