भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने मानकमजरा गांव में किया सड़क का उद्घाटन
भगवानपुर । शुक्रवार को विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र के मानकमजरा गांव में सड़क का कविता काटकर उद्घाटन किया गया । इस दौरान विधायक का ग्रामीणों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति वे संकल्पित हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है।
उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। ग्रामीणों ने विधायक को गांव की कुछ समस्याओं से अवगत कराया।
कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि हर वर्ग को साथ लेकर विकास कार्य कर रहे हैं। इस दौरान और अब्दुल मलिक प्रधान, भूरा प्रधान, राव राहत, शहजाद, विरेन्द्र, राव राहत,राव वक्कर, मांगता हसन, जुलफान, अशरफ, दिलशाद, नूर आलम, मनव्वर, परवेज अंसारी, इंतसार अंसारी, इंतजार, सोनू अंसारी, सलीम ठेकेदार आदि लोग मौजूद रहे ।