हरिद्वार: निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को रिझाने के लिए लाई जा रही एक लाख की शराब की बरामद, दो दबोचे
हरिद्वार । आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को रिझाने के लिए लाई गई बीस पेटी शराब के साथ बहादराबाद पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। शराब की बाजार में कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कार सीज कर आरोपियों का आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। एसओ बहादराबाद नरेश राठौड़ को सूचना मिली की एक लग्जरी कार में देसी शराब की खेप लाई जा रही है। चौकी शांतरशाह प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से बीस पेटी बरामद करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अंकित कुमार, बलवंत सिंह, अवनेश राणा, चंदन सिंह चौहान शामिल रहे।