कैंट बोर्ड स्कूल रुड़की में मनाया गया भारतीय रक्षा सम्पदा संगठन स्थापना दिवस / स्कूल वार्षिकोत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

रुड़की । कैन्ट बोर्ड स्कूल रुड़की में आज भारतीय रक्षा सम्पदा संगठन स्थापना दिवस / स्कूल वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ध्रुव तिवारी, आर०एम०ओ०, छावनी परिषद अस्पताल रुड़की और विशिष्ट अतिथि स्थानीय लेखा परीक्षा (सेना) के अधिकारी नवीन और केहर सिंह रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियें गये। खेल महाकुम्भ-2024 में विजेता छात्र-छात्राओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजीव कपिल, सहायक अध्यापक और छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष का रक्षा मंत्री अवार्ड छावनी परिषद रुड़की/कैन्ट बोर्ड स्कूल रूड़की को दिया गया है।

जिसे दिल्ली में छावनी परिषद रूड़की के मुख्य अधिशासी अधिकारी विशाल सारस्वत, छावनी परिषद कार्यालय रुड़की अधीक्षक अजय त्यागी और आई०टी० इंजीनियर सचिन कन्नौजिया ने ग्रहण किया है। रक्षा मंत्री अवार्ड के लिए और वर्षिकोत्सव-2024 को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने सभी कर्मचारियों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं और छावनी क्षेत्र के निवासियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षक / कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ और छावनी परिषद कार्यालय रूड़की से नीलेश साहू, हितेश सिंघल, प्रशान्त जोशी, तपेन्द्र नीलरत्न, आशुतोष यादव उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share