पुण्यतिथि पर याद किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल, सरदार पटेल विचार मंच द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
रुड़की । भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर सरदार पटेल विचार मंच द्वारा रेलवे स्टेशन तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस मौक़े पर बोलते हुए सरकार पटेल विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में बाँधने का काम किया । लौह पुरुष ने 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत की सुदृढ़ नींव रखी । साथ ही उन्होंने कहा कि पटेल पटेल की नीति, नियत, वाणी तथा व्यवहार में कोई अंतर नहीं था । वह महान समाज सुधारक थे । देश हित में उनके द्वारा किये गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा । इस मौक़े पर चौ सिताब सिंह, चौ वेदपाल परमार , चौ कुलवीर , शिवम् सिंह, विक्रांत शर्मा , सुलेमान , फरमान , मनीष परमार , हरीश परमार आदि उपस्थित रहे ।