पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, निमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर में आयोजित

रुड़की । आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी जयंती समारोह के निमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष पंडित ऋषिपाल शर्मा ने कहा कि हमारी सभा हर वर्ष 25 दिसंबर को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह आयोजित करती आ रही है और इस बार भी भव्य रूप से जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर संरक्षक देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जनपदीय ब्राह्मण सभा हमेशा समाज हित का कार्य करती है। इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा के संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह में समाज के सभी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने सर्व समाज के लिए कार्य किया है आज वह समय आ गया है जब हमें उनके बताए हुए मार्ग चलना चाहिए।

इस अवसर पर सभा के महामंत्री पंडित संजय कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि इस बार कार्यक्रम के संयोजन की मूल जिम्मेदारी महिला मंडल एवं युवा मंडल को दी है जिसमें समाज के अधिक से अधिक युवा एवं महिला भी कार्यक्रम में उपस्थित रह सके।
इस अवसर पर युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य शर्मा एवं महिला इकाई की अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परम पूजनीय महामंडलेश्वर श्री हरि चेतनानंद जी महाराज हरिद्वार एवं मुख्य वक्ता स्वामी हरी आनंद जी महाराज एवं भागवत आचार्य स्वामी रवि देव शास्त्री जी महाराज, अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्री सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश संयोजक भाजपा, संजय पालीवाल पूर्व राज्य मंत्री, श्रीमती सोनिया शर्मा समाजसेवी, कर्नल एमपी शर्मा, श्रीमती निरूपमा गौड पूर्व राज्य मंत्री रहेंगे। इस बैठक में अध्यक्ष पंडित ऋषिपाल शर्मा, माहामंत्री संजय कुमार शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष युवा मंडल आदित्य शर्मा, अध्यक्ष महिला मंडल श्रद्धा हिंदू, महामंत्री महिला मंडल मधु शर्मा, सौरभ भूषण शर्मा, अनुज शर्मा, सुमित कुमार भारद्वाज, लालाराम शर्मा, देवेंद्र शर्मा, ललित कुमार शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, राजेश कपिल, रामानंद शर्मा, मधु शर्मा, विभा शर्मा, श्वेता गौड, सतीश शर्मा, प्रवीण शर्मा, रामदेव शर्मा, प्रमोद कपिल, सोनिया शर्मा, सचिन पंडित, सचिन शास्त्री आदि सहित भारी संख्या में ब्राह्मण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share