बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली में भगवानपुर से भाजपा नेता रचित अग्रवाल के नेतृत्व में शामिल हुए कार्यकर्ता
भगवानपुर । रुड़की में निकाली गई बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली में भगवानपुर से युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों पर निर्दयतापूर्ण, बर्बर अत्याचार हो रहे हैं।
बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद घटनाओं में भयावह वृद्धि देखी गई है। धर्मस्थलों पर तोड़फोड़, जबरन मतांतरण, घरों व व्यवसायों की लूटपाट, आगजनी, हत्याएं और महिलाओं पर गंभीर अत्याचार सामने आ रहे हैं। इस मौके पर मोहित बजरंगी डॉ अंकुर सैनी अनिमेष गालव कृष्णा अग्रवाल आराध्या कौशिक सूरज मिश्रा धनंजय सिंघल विनय प्रजापति विनीत आदि मौजूद रहे।