लाॅकडाऊन के दौरान शुल्क ना लें स्कूल, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किए आदेश, कहा स्थिति सामान्य होने और विधालयों के खुलने पर ही शुल्क जमा किया जाएगा
देहरादून । लॉकडॉउन के दौरान कोई भी निजी और शासकीय विधालयों में किसी प्रकार का शुल्क जमा करने का दबाब अभिभावकों पर नही बनाया जा सकता। कोई भी शुल्क अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही जमा होगा। शिक्षा सचिव की ओर से इस प्रकार के आदेश पारित किए गए हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले ही प्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी स्कूल कॉलेजों को पहले ही बन्द किया जा चुका है वहीं अब शासन के संज्ञान में आया है कि कुछ स्कूल अभिभावकों पर शुल्क जमा करने का दबाब बना रहे हैं। आदेश में कहा गया है कि स्थिति सामान्य होने तक किसी भी शासकीय या निजी विधालय द्वारा किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। स्थिति सामान्य होने और विधालयों के खुलने पर ही शुल्क जमा किया जाएगा।