श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में मनाई गई स्व कलीराम राकेश की पुण्यतिथि
भगवानपुर । श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व कलीराम राकेश की पुण्यतिथि मनाई गई। विधायक ममता राकेश और कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बाबू कलीराम राकेश हमेशा समर्पित थे। उन्हें घाड क्षेत्र के लोगों की हमेशा चिंता रहती थी। ब्लाक प्रमुख रहते हुए उनके द्वारा रिकार्ड तोड़ विकास कराए गए।
उनके पदचिन्हों पर चलकर ही स्व सुरेंद्र राकेश पर कार्य किए और मैं भी कार्य कर रही हूं। कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि बाबू जी स्व कलीराम राकेश सर्व समाज के नेता थे। उन्होंने हमेशा गरीबों के कार्य किए।