राज्यस्तरीय रेडरिबन (एचoआईoवीo) एड्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, जनपद हरिद्वार ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
हरिद्वार। “राज्यस्तरीय रेडरिबन (एचoआईoवीo) एड्स क्विज प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार ने प्रथम स्थान, पिथौरागढ़ ने द्वितीय स्थान एवं देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया”। उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय तथा भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में राज्यस्तरीय रेडरिबन (एच०आई०वी०) एड्स क्विज प्रतियोगिता नांगली बेला आश्रम भूपतवाला हरिद्वार के सभागार में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के चेयरमैन डॉo नरेश चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार डॉ० राजेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति अनिल सती ने दीप प्रवज्जलन कर किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जनपदों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता एच०आई०वी०/ एड्स एवं स्वास्थ्य सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतिभागी जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवियों से किए गए। संपूर्ण प्रतियोगिता को प्रश्नोत्तर, बजर राउंड एवं सैद्धांतिक प्रश्नोत्तर में विभक्त किया गया। इसके उपरांत श्रीराम विद्यामंदिर श्यामपुर हरिद्वार से प्रतिभाग करने वाली रेडक्रॉस स्वयंसेवी टीम से श्रीमती पूनम नोडल अध्यापिका/काउंसलर के नेतृत्व में कुमारी हर्षिता चौहान एवं वंदना सरण ने प्रथम दौर से बढ़त बनाली। और अंतिम दौर के संपन्न होने पर अधिकतम अंक प्राप्त कर हरिद्वार जनपद को प्रथम स्थान दिलाकर, अपने जनपद को रीजनल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का गौरव दिलाया।
द्वितीय स्थान पिथौरागढ़ से रेडक्रॉस स्वयंसेवी टीम के अंकित मेहता एवं हर्षित जोशी ने प्राप्त किया, जबकि तृतीय स्थान पर देहरादून से जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवी टीम के प्रतिभागी शगुन धियाल एवं सुनीता शर्मा रहे विजेता। टीमों को पुरस्कार रूप में प्रथम स्थान हेतु दस हजार रुपए (₹10000), द्वितीय स्थान को आठ हज़ार रुपए(₹8000) एवं तृतीय स्थान को छः हजार रुपए (₹6000), प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी एवं जनपद हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हरिद्वार की टीम के प्रतिभागियों को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली रीजनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। जिसमें जनपद हरिद्वार उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगा और उक्त प्रतियोगिता में भारत के नौ(9) राज्यों की टीमों के प्रतिभागी भी सम्मिलित होंगे। क्विज प्रतियोगिता में मुख्य रूप से उत्तराखंड रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ०राजेश कुमार सिंह, एड्स नियंत्रण समिति उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक अनिल सती, सहायक निदेशक सौरभ सहगल, भारतीय रेडक्रॉस समिति के प्रभारी महासचिव हरीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, हरिद्वार एड्स कलस्टर प्रभारी डॉ० हेमंत, अवनीश, सलीम आदि ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिता में उत्तराखंड को सर्वोच्च स्थान दिलाने की अपेक्षा करते हुए अधिक मेहनत एवं समर्पण से प्रतिभाग करने की अपील की। आयोजन का उत्कृष्ट संचालन अनिल सती एवं डॉ० हेमंत ने संयुक्त रूप से किया। श्रीराम विद्यामंदिर श्यामपुर हरिद्वार स्कूल के निदेशक राजीव भल्ला एवं प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने विशेष रूप से अपने स्कूल की नोडल अध्यापिका/ काउंसलर श्रीमती पूनम एवं विजेता छात्राएं कुमारी हर्षिता चौहान एवं वंदना सरण को बधाई दी।प्रतियोगिता में डॉ० हेमंत, किरण, सौरभ सहगल,शेखर,अवनीश, सलीम, दीपक,अनिल की विशेष रूप से सराहनीय सक्रिय सहभागिता रही।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश सिंह ने उत्तराखंड एड्स नियंत्रण समिति एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उक्त प्रतियोगिता में प्राप्त ज्ञान को सीमित नहीं रखना है, अपितु संपूर्ण जन समाज को एड्स/एच०आई०वी० से बचाव हेतु जन जागरण अभियान भी चलाना है। भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को अपने-अपने जनपद एवं राज्य के एड्स/एच०आई०वी० जागरूकता अभियानों में ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरित किया । जिससे जन समाज को एड्स जैसी भयानक बीमारी से सुरक्षित कर सकेंगे।