रविदास मंदिर में पूर्व ब्लाक प्रमुख कलीराम राकेश की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
भगवानपुर । भगवानपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व श्री कलिराम राकेश जी की 16वी पुण्यतिथि पर पुत्र पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश के माध्यम से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश व पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष सुभाष राकेश ने अपने पिता को नम आँखों से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने श्रध्दांजलि दी।
इस अवसर पर सुभाष राकेश पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भगवानपुर,कुलबीर प्रधान, नितिन प्रधान,पवन तोमर,प्रदीप चौधरी, संजय चौधरी,जॉनी प्रधान,डॉक्टर राजेश सैनी, अजय गोयल, बिट्टू चौधरी, सुनील बंसल, गगन बंसल, सुदेश राकेश, सुभाष उनियाल, बाला देवी, रवि कुमार आदि मौजूद रहें ।