संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, कहा-रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं
रुड़की। आज रुड़की के एआरटीओ कार्यालय में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा (आईएएस) ने किया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्री मिश्रा ने कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे हम किसी के जीवन को बचा सकते हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और समाज में इस अभियान को मजबूत करें।”
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम, एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी, और स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने रक्तदान के लाभों पर प्रकाश डाला और बताया कि यह न केवल जरूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि रक्तदाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने न केवल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि जरूरतमंद मरीजों के लिए एक नई आशा भी प्रदान की।