भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 से अमित शर्मा ने सभासद का चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कहा-विकास करना ही रहेगा एकमात्र लक्ष्य
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 6 से सभासद का चुनाव लड़ने का अमित शर्मा ने ऐलान कर दिया है। बृहस्पतिवार को उन्होंने समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार विमर्श कर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता के समक्ष उन्होंने सेवा करने का फैसला रखा है जिसपर जनता ने उनका साथ देने का मन बनाया है। कहा कि उनको जनता ने मौका दिया तो वह सम्पूर्ण विकास कराएंगे। वार्ड में गरीबों के शौचालय और मकानों को पारदर्शिता के साथ बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड की हालत खस्ता है। जगह-जगह नालियां टूटी पड़ी है। निवर्तमान सभासद ने जनता का विकास करने की बजाए अपना विकास किया है। वार्ड की जनता भी चाह रही है कि परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नालियों और सड़कों का बेहतर बनाने के हर संभव प्रयास किया जाएगा।