खुब्बनपुर गांव में पूर्व प्रधान के भाई की हत्या कर शव खेत में फेंका, जांच में जुटी पुलिस, देर शाम से था लापता, गर्दन पर धारदार हथियार के निशान

भगवानपुर । खुब्बनपुर गांव में बुधवार देर शाम से लापता व्यक्ति का शव लव्वा मार्ग पर एक खेत के समीप पड़ा मिला। मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला समझ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।जानकारी के अनुसार ख़ूबन्नपुर गांव के पूर्व प्रधान के भाई 48 वर्षीय बालेश पुत्र भुल्लन सिंह कल से लापता थे। पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि लव्वा मार्ग पर सब्जी के खेत में एक शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उपस्थिति भीड़ से शिनाख्त कराई जिसमे मृतक की शिनाख्त बालेश के रूप में हुई। शव की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास घटना को लेकर काफी देर तक लोगो से जानकारी ली। एसपी देहात स्वपन किशोर व सीओ मंगलोर अभय प्रताप सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने खूबनपुर गांव व आसपास के कई लोगों से पूछताछ की जिसमे मामले में नजदीकी लोगों पर हत्या किए जाने का संदेश भी रहा है। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मृतक की हत्या कर शव फेके जाने की आशंका है। जिसके लिए पुलिस की एक टीम गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होने की संभावना भी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *