कम्प्यूटर प्रणाली लागू कराकर भारत को तरक्की की ओर अग्रसर कराने में स्व राजीव गांधी की थी अहम भूमिका: ममता राकेश, भगवानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती
भगवानपुर । विधायक ममता राकेश के कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि कम्प्यूटर प्रणाली लागू कराकर भारत को तरक्की की ओर अग्रसर कराने में उनकी अहम भूमिका थी। कम समय में राजीव गांधी ने देश के विकास के लिए जितने कार्यक्रम एवं जनकल्याण कारी योजनाओं को संचालित किया था, अब तक किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। वह कुर्सी के लिए देश सेवा के लिए पीएम बने थे। प्रधानमंत्री बनने के लिए लोग भगवान को भी मोहरा बनाने से नहीं चूक रहे हैं। जनता से झूठे वादे करके जब सत्ता पर काबिज हो जाते हैं, तो लाखों का कोट पहनकर विदेश भ्रमण में मस्त हो जाते हैं। इस मौके पर प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश, सुशील पेगोवाल पूर्व अध्यक्ष, सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, राजकुमार चौधरी, चन्द भान, फारख प्रधान, चन्द भान, अतर सिंह, भोपाल सैनी, सहाब, रविन्द्र कुमार, असलम, सुलेमान, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।