सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म-2 की परीक्षा की तारीखों का एलान, जानें कब से होंगे एग्जाम

नई दिल्ली । सीबीएसई टर्म 2 थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। डेटशीट जल्द जारी होगी। सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख की जानकारी दी है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि एग्जाम का फुल शेड्यूल जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सीबीएसई की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जा रही हैं. पहले टर्म की परीक्षा खत्म हो चुकी है. जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। बोर्ड की तरफ से अभी तक पहले टर्म का रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसका एलान किया जाएगा। छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बोर्ड की तरफ से रिजल्ट को तैयार कर लिया है, जिसे कुछ कागजी कार्रवाई के बाद किसी भी दिन जारी किया जा सकता है।10वीं-12वीं टर्म-1 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। हालांकि अभी रिजल्ट जारी करने की तारीखों का एलान बोर्ड की तरफ से नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए। सीबीएसई का यह नोटिस टर्म 2 परीक्षा के 50 फीसदी बचे हुए सिलेबस के लिए है. सीबीएसई ने बताया कि प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *