रामनगर में भी बिजली बिल जमा कराएं जाने की मांग, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सदस्य ने जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित ऊर्जा निगम के उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में विद्युत अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

रुड़की । रामनगर निवासी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सदस्य शशि कुमार सैनी ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रुड़की को पत्र भेजकर केशव पार्क निकट 11 केवीए विद्युत स्टेशन रामनगर पर उपभोक्ताओं के बिल पहले की तरह जमा किए जाने की मांग की है।जिलाधिकारी, ज्वाइंटम मजिस्ट्रेट सहित ऊर्जा निगम के उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि विद्युत के अधिकारियों की लापरवाही के चलते रामनगर स्थित विद्युत सब स्टेशन पर जमा कराए जाने वाले बिजली बिल व्यवस्था बंद कर दी गई है। जिससे क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने के लिए शहर से बाहर सलेमपुर के निकट स्टेशन पर जाना पड़ रहा है। वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण के चलते एक ही स्थान पर जमा करने वाले व्यक्तियों की काफी भीड़ लग जाती है।
