नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कार्यों को तीव्रगति से पूरा किया जाएगा, मेयर गौरव गोयल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्य स्वीकृति के लिए भेजे

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर हित के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। नालों की सफाई, वर्षा के पानी की निकासी एवं नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कार्यों को तीव्रगति से पूरा किया जाएगा। नगर निगम कार्यालय में वार्ता करते हुए मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को लोकडाउन के चलते पत्र लिखकर कार्य स्वीकृति के लिए भेजे हैं। नगर की सड़कों में गहरे गड्ढे बने हुए हैं,जिस कारण से आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इसकी स्वीकृति मिलने पर नगर को गड्ढा मुक्त करने के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा,वहीं उन्होंने कहा कि नालों की सफाई का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है तथा वर्षा से पूर्व इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। निगम में चल रहे सात लाख की रसीद को लेकर बताया कि इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है,जिसमें डॉ.विक्रांत सिरोही,असिस्टेंट गिरधर गोपाल व कर निरीक्षक रवींद्र पंवार को इसकी जांच सौंपी गई है।जांच में जो भी उचित निर्णय आएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *