पीएम मोदी के आह्वान पर रखा जा रहा है जरूरतमंद परिवारों का पूरा ख्याल: प्रदीप बत्रा
रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज राज्य के बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे व स्वास्थ्य कर्मियों को खाना हो गया खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है। इस दौरान उन्होंने सभी को मास्क, सैनिटाइज उपलब्ध कराया और उनकी राष्ट्रीय सेवा की सराहना की। विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा उत्तराखंड से अपने राज्य और शहर जा रहे हैं लोगों को भी खाना उपलब्ध कराया है। उन्हें सैनिटाइज किया गया है उनको मास्क उपलब्ध कराया गया है। शारदा प्रदीप बत्रा ने इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट उपलब्ध कराई है। वह पिछले 63 दिन से जरूरतमंद परिवारों को लगातार राशन की किट उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें जहां पर भी सूचना मिलेगी कि किसी परिवार खाने की दिक्कत आ रही है । समय रहते उसे आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री भिजवा दी जाएगी। किसी को भूखा सोने नहीं दिया जाएगा और किसी भी परिवार के बच्चे को शिक्षण सामग्री के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहा गया है कि सभी को जरूरतमंद परिवारों का विशेष ख्याल रखना है। इसीलिए उनकी कोशिश है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार इस संकट की घड़ी में परेशान न हो। उसके सामने कोई दिक्कत न आए। इसलिए वह पूर्णकालिक सेवा भाव कार्य कर रहे हैं। साईं विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा रुड़की शहर में जिन क्षेत्रों में सैनिटाइजर नहीं हुआ था वहां पर नगर निगम से सैनिटाइजर कार्य भी कराया गया है। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखें। विधायक ने बैंक व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी सभी से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की है।