भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 से सभासद प्रत्याशी सलीम अहमद ने जनसंपर्क कर मांगे वोट, कहा-वार्ड का विकास ही मेरा लक्ष्य
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 5 से सभासद प्रत्याशी सलीम अहमद ने जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कैंची के सामने मोहर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे। कहा कि वार्ड का विकास मेरा लक्ष्य है। वार्ड का संपूर्ण विकास कराया जाएगा। वार्ड के सभी इलाकों की स्थिति काफी करीब से देखा है। यहां पर विकास नदारद है। वार्ड नंबर 5 की जनता को उनकी मौलिक जनसुविधाएं मुहैया कराने पर पूरा जोर रहेगा। मेरा एक ही नारा है-सबका साथ, वार्ड संख्या 5 का विकास।