रुड़की: बीटीगंज में खुला निर्दलीय मेयर प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा का चुनावी कार्यालय, पहुंचे भारी समर्थक 

रुड़की । मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भारी समर्थकों की भीड़ के बीच हुआ। वक्ताओं ने निगम को भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए राणा के पक्ष में मतदान की अपील की।

बीटी गंज में कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रही श्रेष्ठा राणा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि खानपुर विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि नगर के प्रथम मेयर यशपाल राणा का पांच वर्ष का कार्यकाल जनता ने देखा है उस समय रुड़की स्वच्छता में प्रथम स्थान पर रही और उनके कार्यकाल में किए विकास कार्य भी अपने आप में मिशाल है। उन्होंने कहा कि अब निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा भी पार्षद रही है और उन्हें बोर्ड का अनुभव है। उहोंने कहा कि केवल राणा ही निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने के साथ शहर का विकास कर सकती हैं। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नय्यर काजमी ने श्रेष्ठा राणा को पार्टी का समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा कांग्रेस नहीं बल्कि रुड़की का चुनाव है और नगर वासियों को शहर के विकास के लिए उन्हें वोट देना है।

प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा और पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा जनता के कहने पर वह चुनावी मैदान में है जनता ने अगर आशीर्वाद दिया तो पहले से अधिक तेजी से विकास होगा। इस अवसर पर प्रेम चौहान, दीपक अग्रवाल,कमल चावला,ताहिर अहमद,केहर सिंह,अन्नू गुप्ता,हरमीत सिंह टीनू,आजाद सिंह,अमर बेनीवाल,फजलुर्रहमान, मुकेश गर्ग,संजीव शर्मा,राखी शर्मा, दीपक गोयल, राजेश शर्मा,नदीम अहमद,आशीष गोयल,अनिल वैश्य,मनोज सैनी,मनोज पुंडीर,बिट्टू,सोनू लाला,टिंकू माटा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share