भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने प्रत्याशी गुलबहार के पक्ष में मक्खनपुर और शाहपुर में जनसंपर्क कर मांगे वोट, कहा-कांग्रेस सर्व समाज और सर्व धर्म का सम्मान करने वाली पार्टी

 

भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार के पक्ष में शाहपुर और मक्खनपुर में विधायक ममता राकेश ने जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील। इस दौरान कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने कहा कि कांग्रेस जात पात से ऊपर उठकर सभी वर्गों के विकास करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी तो और अधिक विकास करने में हम सक्षम होंगे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार ने कहा कि वह नगर पंचायत का चौमुखी विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विधायक ममता राकेश के साथ मिलकर वह नगर पंचायत क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ बनाने का कार्य करेंगे। सर्व समाज को साथ लेकर प्रत्येक वार्ड में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share