भारतीय जनता पार्टी ने किए ताबड़तोड़ अपने कई वार्ड कार्यालयों के चुनाव उद्घाटन

 

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार को गति देते हुए अंबेडकर नगर शास्त्री नगर श्रवण नाथ नगर भूपत वाला भीमगोड़ा कृष्णा नगर आवास विकास खन्ना नगर चाकलान हरि लोक पाव धोई लोधा मंडी कसाबान त्रिमूर्ति नगर मैदानियन वार्डों में चुनावी कार्यों का उद्घाटन मेयर प्रत्याशी किरण जैसल विधायक मदन कौशिक जिला अध्यक्ष संदीप गोयल पूर्व मेयर मनोज गर्ग महामंत्री आशु चौधरी आशुतोष शर्मा मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी विमल कुमार आदि ने किया। इस अवसर पर ने संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस चिंतित है कांग्रेस प्रत्याशियों को लगने लगा है कि उनकी जमानत जप्त होगी उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा विकास का पर्याय बन गई है और जनता को लगने लगा है कि विकास केवल भाजपा ही कर सकती है कांग्रेस राज्य में मात्र भ्रष्टाचार ही ही कर सकती है इस अवसर पर चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने कहा कि जो उत्साह भाजपा कार्यकर्ताओं में दिख रहा है उससे भाजपा की जीत तो तय है ही हमें तो अब जीत के अंतर को इतना बढ़ाना है कि भविष्य में कांग्रेस का सिंबल लेने को कार्यकर्ता ही नहीं मिल पाएंगे उन्होंने कहा केंद्र में भाजपा प्रदेश में भाजपा सांसद और विधायक भी भाजपा के और मेयर पद पर भाजपा की विजय से हरिद्वार में विकास के नए आयाम मिलेंगे और हरिद्वार जो विश्व स्तर पर अपनी धार्मिकता के कारण जाना जाता है वह विकास की दृष्टि से भी भव्यता के कारण जाना जाएगा। भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसे जी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया है निश्चित रूप से मैं उस विश्वास पर मै खरा उतरूंगी और जनता की तन मन धन से सेवा करूंगी। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी निशा देवी राजेंद्र कटारिया दीपक शर्मा सुनीता शर्मा सुमित चौधरी पीएस गिल राजेश शर्मा मोनिका सैनी आशुतोष चक्रपाणि संदीप शर्मा हरविंदर तनीजा प्रजापति नसीम सलमानी आकिब मंसूरी सुदेशना आदि ने भाजपा नेताओं को अस्वस्थ किया कि उनके क्षेत्र से भाजपा भारी बहुमत से विजय होगी इस अवसर पर राजेंद्र भट्ट चंद्रशेखर कुरील नवीन अग्रवाल नरेश गोयल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share