रुड़की भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले-इस बार नगर निगम में लहराएगा भाजपा का परचम
रुड़की । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव कार्यालय रुड़की का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पार्टी की चुनावी तैयारियों को मजबूत करने के लिए किया गया है। यह कार्यालय पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकोके लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा, जहां से वे चुनावी अभियान को मजबूती से चला सकेंगे ।
भाजपा का इतिहास और विकास एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल के रूप में है, जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल, 1980 में की गई थी, जिसके प्रथम अध्यक्ष श्री अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए थे
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जो आधुनिक दृष्टिकोण से युक्त एक प्रगतिशील और प्रबुद्ध समाज का प्रतिनिधित्व करता हो। पार्टी का लक्ष्य एक ऐसे लोकतांत्रिक राज्य की स्थापना करना है, जिसमें जाति, सम्प्रदाय अथवा लिंगभेद के बिना सभी नागरिकों को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक न्याय, समान अवसर और धार्मिक विश्वास और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित हो । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की
भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित “एकात्म-मानवदर्शन” को अपने वैचारिक दर्शन के रूप में अपनाया है। पार्टी का अंत्योदय, सुशासन, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, विकास और सुरक्षा पर भी विशेष जोर है। पार्टी ने पांच प्रमुख सिद्धांतों के प्रति भी अपनी निष्ठा व्यक्त की है, जिन्हें “पंचनिष्ठा” कहते हैं ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदा करने की अपील की
भाजपा के चुनाव कार्यालय रुड़की का उद्घाटन पार्टी की चुनावी तैयारियों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्यालय पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा, जहां से वे चुनावी अभियान को मजबूती से चला सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण संधू व अरविंद गौतम ने किया,
कार्यक्रम मेंचुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल, संयोजक आदेश सैनी,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, ललित मोहन अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करनवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी, पवन तोमर, राकेश गिरी, प्रदीप चौधरी पूर्व सांसद हरपाल साथी, पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह,भीम सिंह, प्रदीप पाल, सावित्री मंगला, सतीश सैनी, सौरभ गुप्ता,पंकज नंदा, नितिन गोयल,विकास प्रजापति, सुशील रावत, गौरव कौशिक, अनुज सैनी, पूजा नंदा, संजय त्यागी, संजीव तोमर, धीर सिंह,विभोर सेठी, प्रमोद गोयल, सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह,राजपाल सिंह, प्रतिभा चौहान, सुमित अग्रवाल, सुनील साहनी, चेरब जैन,दिनेश कौशिक, सौरभ सिंघल, अभिषेक चंद्रा,आदर्श गुप्ता, भरत कपूर, प्रमोद जौहर, पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी,मेघा जैन,राजकुमार दुखी, रश्मि चौधरी, योगी रोड, अभिनव,एच एम कपूर, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।