झबरेड़ा नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने डोर टू डोर जाकर मांगे वोट, बोलीं-जनता के साथ मिलकर करेंगे झबरेड़ा का सर्वांगीण विकास
झबरेड़ा । झबरेड़ा नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने डोर टू डोर जन सम्पर्क किया। इस मौके पर उन्हें महिलाओं का आशीर्वाद मिला। शुक्रवार को नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने बताया कि डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं की समस्या को हल करने के साथ ही उनके मान सम्मान की रक्षा करना मेरा परम कर्तव्य हैं। किरण चौधरी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में जाकर हम लोगों से जनसंपर्क कर रहे है और कांग्रेस के पक्ष में आने वाली 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर वोट देने की अपील कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी क्षेत्र में विकास कार्य कर सकती है। झबरेड़ा क्षेत्र का विकास क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं भी किसी से कम नहीं है और वह भी नगर पंचायत को चला सकती है। नगर पंचायत झबरेड़ा में यदि वह जीत कर आती है तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह उनकी बेटी, बहन, बहु समझ उन पर विश्वास कर उन्हें जिताने का काम करें। क्षेत्र की जनता का भी क्षेत्र में उन्हें अभी तक तो भारी समर्थन मिलता दिख रहा है।