सर्दियों में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए रोटारैक्ट क्लब ऑफ आई.एम.एस. रूड़की का सराहनीय प्रयास

रुड़की । जब हम मफलर और रजाई में लिपटे सर्दियों का आनंद ले रहे होते हैं, तब कई ऐसे लोग भी हैं जो ठंड और कठोर मौसम से जूझ रहे होते हैं। कंबल, जैकेट और सर्दियों के कपड़े उनकी पहुंच से बाहर हैं। खुले आसमान के नीचे, बिना पर्याप्त कपड़ों के, यह लोग अपनी गरीबी और असहायता के चलते सर्दियों का सामना करने को मजबूर हैं।

इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में रोटारैक्ट क्लब ऑफ आई.एम.एस., रुड़की के स्वयंसेवक वर्षों से एक प्रशंसनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों से शीतकालीन कपड़े एकत्रित कर, उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने का नेक कार्य किया है। ये कपड़े किट के रूप में तैयार कर, सड़कों पर और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को वितरित किए गए। उनका यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों की पीड़ा को कम कर रहा है, बल्कि मानवता की सच्ची मिसाल भी पेश कर रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन क्लब के मेंटर कौशल किशोर शर्मा, अध्यक्ष कुमारी आंचलदीप, उपाध्यक्ष मोहम्मद जाकी, और कोषाध्यक्ष कुमारी निशा जोशी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक श्री अजीत सिंह और श्रीमती नेहा रावत की उपस्थिति ने इसे और अधिक प्रेरणादायक बनाया।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के कोषाध्यक्ष अक्षय प्रताप सिंह ने क्लब के सभी स्वयंसेवकों को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भविष्य में इस तरह के और अधिक कल्याणकारी कार्यों के लिए प्रेरित किया। रोटारैक्ट क्लब ऑफ आई.एम.एस., रुड़की, सर्दियों में जरूरतमंदों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उनका समर्पण और करुणा समाज को यह संदेश देती है कि हम सब मिलकर एक बेहतर कल बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share