मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की के कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा को मिली महत्वूर्ण जिम्मेदारी

रुड़की । मदरहुड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ ०) नरेंद्र शर्मा को दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक जो दिनांक- 19/12/24 को नोएडा में आयोजित की गई थी, जिसमें ऐकडेमिक उपसमिति का गठन किया गया और कुलपति जी को सर्वसम्मति से मंत्री पद के लिए चयनित किया गया।

जैसा की हम सभी को ज्ञात है की दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति भारत वर्ष की प्रथम समिति है जो आरएसएस द्वारा संचालित है और इस समिति द्वारा मथुरा में देश का पहला गौ माता अनुसंधान और विश्वविद्यालय बनाया गया है इसका मुख्य कार्य गायों के ऊपर शोध और अनुसंधान करना और गायों की चिकित्सा के लिए प्रथम असपताल और विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया था आर्गेनिक खेती हेतु सिलेबस का निर्माण भी मदरहुड के कुलपति जी द्वरा वर्ष- 28/11/23 में किया गया था,जिसका विमोचन भी राष्ट्रीय संघसेवक संघ के करकमलों द्वरा सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी द्वारा वर्ष 2023 में किया गया था जिसमें विशेष आमंत्रण पर मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे थे।

कुलपति में इस उपलब्धि के लिए सर्वप्रथम परमपिता परमेश्वर का हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया और कहा की इस महत्वूर्ण जिम्मेदारी को वो पूरी कर्मठता के साथ निर्वहन करने का संकल्प लिया और प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश गुप्ता और समिति के अन्य समस्त सदस्यों का स्नेहिल आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय के समस्त प्रधानाचार्य,डीन और शिक्षको ने कुलपति को इस उपलब्धि के लिए अपने शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share