हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 11 श्रवण नाथ नगर में मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, दीपक शर्मा के नेतृत्व में होगा श्रवण नाथ नगर का चहुंमुखी विकास: मदन कौशिक
हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 11 श्रवण नाथ नगर में भाजपा प्रत्याशी दीपक शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर विधायक मदन कौशिक,भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि श्रवण नाथ नगर हरिद्वार का हृदय है रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से उतरने वाला यात्री सीधे इसी वार्ड श्रवण नाथ नगर में आता है अतः इस वार्ड में अत्यधिक सुविधाओं से सुसज्जित सभी सुविधाओं का समावेश होना चाहिए यहां बिजली पानी सीवर सड़क जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उच्च कोटि की हो इसके लिए भाजपा पार्षद का जीतना जरूरी है
भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल ने कहा कि मैं हरिद्वार की बेटी हूं और मैने 10 वर्षों तक निगम पार्षद के रूप में मायापुर वार्ड की सेवा की है मेरे परिवार ने पिछले 25 सालों से इसी वार्ड की सेवा की है मेरे ससुर स्वर्गीय आसाराम जी भी दो बार सभासद रहे हैं अब पार्टी ने मुझे मेयर पद का प्रत्याशी बनाकर आप सबका आशीर्वाद लेने भेजा है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी
भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहां की भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता के साथ लगना होगा हम सभी 60 पार्षद प्रत्याशियों सहित मेयर का चुनाव भी जीतेंगे। आज के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर वार्ड चुनाव संयोजक विमल ध्यान वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार स्वामी रवि देव शास्त्री स्वामी दिनेश दास महेश गौड़ चुनाव प्रभारी भोला शर्मा चंद्र शेखर कुर्ल विकास तिवारी आशीष पंत करण वर्मा संजय त्यागी जयपाल रोहिला नरेश गोयल ललित गोयल हरमोहन सिंह बबली तरुण आहूजा महेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।