भगवानपुर नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, विधायक ममता राकेश ने कहा-कांग्रेस प्रत्याशी की होगी बड़े अंतर से जीत

 

भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार  के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि नगर पंचायत भगवानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार को विजयी बनाए। भगवानपुर में कांग्रेस के दो जनप्रतिनिधि हो जाएगा तो और बेहतर विकास कराने में हम सक्षम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ के अलावा और कुछ नहीं बोलती। इनके सारे वायदे झूठे होते हैं किसी के बहकावे में ना आए कांग्रेस पार्टी का साथ दे। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज का विकास कर सकती है। कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत में कांग्रेस की एकतरफ़ा जीत होगी। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राव फरमूद, नासिर परवेज, उस्मान प्रधान, सलीम अहमद, रुप चौधरी, फारुक प्रधान, लियाकत, सोनू, मोनू, बाबू अहमद, इसरार अहमद, फैजान अहमद, रमेश कुमार, विमला देवी, मोहम्मद ताहिर, राव जुनैद, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद अफजाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share