रुड़की के आर्यजनों ने भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को दिया समर्थन, प्रत्याशी के पति भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल को सौंपा समर्थन पत्र
रुड़की । आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड की इकाई रुड़की ने मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को सर्वसम्मति से समर्थन दिया। इस दौरान भाजपा के सभी पार्षदों को भी समर्थन दिया गया। भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने संगठन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सभी के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर शिव कुमार आर्य, ध्यान सिंह आर्य, राजकुमार आर्य, सुशीला आर्य, विनोद आर्य, सतीश चंद्र, पवन कुमार, राजेश आर्य, राजेन्द्र आर्य, सुशील कुमार आर्य, पप्पू आर्य, पवन कुमार आर्य, रामपाल आर्य, राज सिंह आर्य, रकम सिंह पुरोहित, मनोज कुमार आर्य, आदि मौजूद रहे।