शिवालिक नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 से भाजपा प्रत्याशी शीतल पुंडीर ने एस क्लस्टर में घर-घर जाकर मांगे वोट, बोलीं-आपके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी, रिकॉर्ड तोड़ होंगे विकास कार्य
शिवालिक नगर । नगर पालिका शिवालिकनगर के वार्ड नंबर 5 से भाजपा सभासद प्रत्याशी शीतल पुंडीर ने प्रचार में ताकत झोंक दी है। वह महिलाओं को लेकर वार्ड में घर-घर जाकर वोट मांग रही तो उनके पति भाजपा नेता गौरव पुंडीर ने प्रचार के लिए अलग-अलग टोली बना रखीं है उसको क्षेत्रों में बांट दिया। वह खुद भी चुनाव जीत के समीकरण में जुटे हैं।
रविवार को शिवालिक नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 से सभासद भाजपा प्रत्याशी शीतल पुंडीर ने एस क्लस्टर में महिलाओं कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर कमल के फूल पर मुहर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। जनता ने मौका दिया तो वार्ड का चहुंमुखी विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रदेश में भाजपा की सरकार है, नगर पालिका में चैयरमेन पद पर भाजपा की जीत होगी। विधायक भाजपा के है। वार्ड में भी भाजपा की जीत होगी तो और बेहतर विकास कार्य कराए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नाली व सड़कें चकाचौंध होगी। वार्ड वासियों को हर एक मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराई जाएगी।